महोबा: बुंदेलखंड के महोबा जिले में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. एक के बाद एक वारदात से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवलिया निशान लगने लगे हैं. ताजा मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के पवा रोड का है. जहां दिनेश कुमार अपनी बहन को हमीरपुर जिले के राठ कस्बे से बाइक से श्रीनगर लेकर आ रहा था. देर शाम पांच बदमाशों ने रोककर असलहे की नोक पर मंगलसूत्र और झुमकी लूट ली.
महोबा: बंदूक के बल पर बदमाशों ने की भाई-बहन से लूटपाट - महोबा में लूटपाट
यूपी के महोबा जिले में लूटपाट का मामला सामने आया है. बेखौफ सशस्त्र बदमाश बाइक सवार भाई-बहन से सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गए. फिलहाल सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर जाकर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं.
इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस की. आनन-फानन में अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पीड़ित से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. पीड़ित के अनुसार पहले दो बदमाश आये और उन्हें रोक लिया. उसके बाद तीन बदमाश और आ गए, जिन्होंने असलहे की नोक पर मंगलसूत्र और झुमकी लूट ली.
सूचना मिलने पर मौके में पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के बिलखी गांव के पास एक लूट की घटना हुई है, जिसमें दिनेश कुशवाहा अपनी बहन को राठ से लेकर श्रीनगर जा रहे थे. तभी बदमाशों ने उसकी बहन का मंगलसूत्र और झुमकी लूट ली है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.