उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: कोचिंग पढ़ने गई नाबालिक किशोरी का अपहरण - mahoba police

महोबा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के रामकथा मार्ग नारूपुरा में कोचिंग में पढ़ने गई एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया. परिजनों ने अपहरण की तहरीर थाने में दी जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

किशोरी का अपहरण
किशोरी का अपहरण

By

Published : Oct 9, 2020, 1:33 PM IST

महोबा:जिला मुख्यालय में गुरुवार सुबह के समय कोचिंग पढ़ने गई एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. परिजनों ने छात्रा के अपहरण की तहरीर थाने में दी जिसके बाद पुलिस तहरीर के आधार पर छात्रा की खोज में जुट गई है.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रामकथा मार्ग नारूपुरा का है. जहां एक नाबालिग छात्रा सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए अपने घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी. परिजनों ने छात्रा की काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. परिजनों ने शहर कोतवाली पहुंचकर एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है और छात्रा के अपहरण का आरोप लगाया है. वहीं सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक की तलाश तेज कर दी है.

लड़की के पिता के मुताबिक बच्ची कोचिंग में पढ़ने गई हुई थी, जहां कोचिंग के रास्ते से उसका अपहरण कर लिया गया. पिता ने मकनियापुरा के रहने वाले प्रमोद शर्मा के ऊपर शक जाहिर कर थाने में तहरीर दी है.

अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम का कहना है कि नारुपुरा के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के अपहरण की तहरीर थाना कोतवाली में दी है. पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इनके घर के दो किलोमीटर दूर मकनियापुरा मुहाल के रहने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच चल रही जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details