महोबा: आजकल मोबाइल फोन लोगों की सबसे जरूरतमंद चीजों में शामिल है. मोबाइल के बिना लोग अपने आपको अधूरा समझने लगते हैं. कभी-कभी इसी मोबाइल फोन की वजह से लोगों की जान पर बन आती है. ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया है, जहां मोबाइल फोन में चार्जिंग से निकालते समय ब्लास्ट हो गया, जिससे एक 10 वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों द्वारा आनन-फानन में घायल मासूम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होता देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया.
मोबाइल फोन में ब्लास्ट, मासूम गंभीर रूप से घायल - महोबा न्यूज
महोबा जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में चार्जिंग में लगे मोबाइल फोन में ब्लास्ट होने से एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मासूम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के लाड़पुर गांव का है, जहां रतन कुशवाहा का 10 वर्षीय बेटा धर्मेंद्र चार्ज में लगे मोबाइल फोन को चार्जर से निकालने गया तभी फोन निकालते समय तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया, जिससे मासूम का हाथ झुसल गया और चेहरे सहित शरीर में गंभीर रूप से चोटें आ गईं. मोबाइल में हुए विस्फोट के चलते परिवार में अफरातफरी मच गई. परिजनों द्वारा आनन-फानन में घायल मासूम को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने मासूम को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया.
जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. वरुण कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एक 10 वर्षीय बालक को घायल अवस्था में लाया गया था. परिजनों द्वारा बताया गया है कि मोबाइल फोन में ब्लास्ट होने से बच्चा घायल हो गया है. बच्चे की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया है.