महोबा:उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और महोबा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं जिले की अर्थव्यवस्था का केंद्र पत्थर मंडी कबरई व्यवसाय से प्रभारी मंत्री जी पूरी तरह अनजान बने रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के बजाय प्रभारी मंत्री हाथ जोड़कर पीसी छोड़कर भागते नजर आए.
महोबा मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में आज उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने प्रेस कांफ्रेस किया. प्रभारी मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई. दो दिनों के दौरे के बावजूद भी प्रभारी मंत्री को जिले की अर्थव्यवस्था यानी पत्थर मंडी कबरई के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.