उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी चिन्मयानंद के सवाल पर हाथ जोड़ भागते नजर आए प्रभारी मंत्री जीएस धर्मेश - महोबा समाचार

उत्तर प्रदेश के महोबा में प्रभारी मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान स्वामी चिन्मयानंद मामले पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के बजाय प्रभारी मंत्री हाथ जोड़कर पीसी छोड़कर भागते नजर आए.

प्रभारी मंत्री जीएस धर्मेश.

By

Published : Sep 18, 2019, 8:36 PM IST

महोबा:उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और महोबा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं जिले की अर्थव्यवस्था का केंद्र पत्थर मंडी कबरई व्यवसाय से प्रभारी मंत्री जी पूरी तरह अनजान बने रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के बजाय प्रभारी मंत्री हाथ जोड़कर पीसी छोड़कर भागते नजर आए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते प्रभारी मंत्री जीएस धर्मेश.

महोबा मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में आज उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने प्रेस कांफ्रेस किया. प्रभारी मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई. दो दिनों के दौरे के बावजूद भी प्रभारी मंत्री को जिले की अर्थव्यवस्था यानी पत्थर मंडी कबरई के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

पढ़ें-अखिलेश यादव पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पलटवार, कहा- बीजेपी से हिंदू सर्टिफिकेट लेने की आवश्कता नहीं

मंदी के दौर से गुजर रही पत्थर मंडी पर पत्रकारों के सवाल पर मंत्री जी कन्नी काटते नजर आए. मीडिया के सवालों से इतने खौफजदा हो गए कि पत्रकारों द्वारा स्वामी चिन्मयानंद के सवालों पर बोले कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं है. इसके बाद प्रभारी मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही हाथ जोड़कर भागते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details