उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खनन माफिया ने नायब तहसीलदार पर किया जानलेवा हमला, बनाया गया बंधक

महोबा में अवैध खनन को रोकने गए नायब तहसीलदार को माफिया ने हमला कर दिया. साथ ही तहसील में ही बंधक बना लिया. अन्य कर्मियों के इकट्ठा होते देख लोकेशन गैंग और खनन माफिया मौके से फरार हो गए.

महोबा क्राइम न्यूज.
महोबा क्राइम न्यूज.

By

Published : Dec 21, 2021, 1:01 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 7:21 PM IST

महोबाःजिले में पुलिस से बेखौफ खनन माफिया का आतंक देखने को मिला है. अवैध परिवहन कर बालू लेकर जा रहे ट्रक को रोकने पर खनन माफिया नायब तहसीलदार और उनकी टीम पर हमलावर हो गए. लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया. किसी तरह से नायब तहसीलदार अपनी जान बचाकर तहसील आ गए. जहां दबंगों ने आकर उन्हें बंधक बनाए रखा. वहीं तहसील कर्मियों के इकट्ठा होते देख लोकेशन गैंग और खनन माफिया मौके से फरार हो गए. नायब तहसीलदार ने खनन माफियाओं के खिलाफ लिखित तहरीर कोतवाली में दी है.

बुंदेलखंड के महोबा में पहाड़ों में होने वाला अवैध खनन और बालू भरकर ओवरलोड परिवहन को रोकने के लिए राजस्व और पुलिस टीम चेकिंग अभियान शासन के निर्देश पर चला रही है. लेकिन यहां तो पुलिस से बेखौफ खनन माफिया राजस्व टीम पर ही हमलावर हो गए हैं. पूरा मामला महोबा शहर के हमीरपुर चुंगी इलाके का है. जहां बताया जाता है कि सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार पंकज गौतम अपनी टीम के साथ सुबह-सुबह अवैध खनन के परिवहन को रोकने के लिए चेकिंग चला रहे थे.

महोबा क्राइम न्यूज.

इसी दौरान एक ट्रक बालू भरकर ओवरलोड जा रहा था. जिसे रोकते ही अचानक लोकेशन गैंग और खनन माफिया इकट्ठा हो गए और सभी नायब तहसीलदार को घेरकर हमलावर हो गए. आरोप है कि खनन माफियाओं ने ट्रक को छुड़ाया है और नायब तहसीलदार के वाहन में लाठी डंडे मारे गए. मामला बढ़ता देख नायब तहसीलदार अपनी टीम के साथ अपनी जान बचाकर तहसील पहुंचे और देखते ही देखते तकरीबन एक दर्जन लोकेशन गैंग और खनन माफिया तहसील आ गए.

इसे भी पढ़ें- जेल में बंद है गुंडे, इसलिए अखिलेश को लग रहा सब 'अनुपयोगी': स्वतंत्रदेव सिंह

आरोप है कि नायब तहसीलदार को तहसील के अंदर ही बंधक बना लिया गया और नायब तहसीलदार के साथ जमकर अभद्रता की गई. सूचना मिलते ही राजस्व व तहसील कर्मी इकट्ठा होने लगे जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. नायब तहसीलदार पंकज गौतम बताते हैं कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वह चेकिंग के लिए निकले थे. जिसके बाद उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है और उन्हें बंधक बनाया गया है. इस मामले की लिखित तहरीर उनके द्वारा शहर कोतवाली में दी जा रही है.

Last Updated : Dec 21, 2021, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details