उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

mining in Mahoba: खनन के दौरान ऊपर से पत्थर गिरने से दो मजदूरों की दबकर मौत, दो घायल

महोबा में चंदला पहाड़ पर खनन के दौरान 4 मजदूर ऊपर से गिरे पत्थर की चपेट आ गए. इसमें दो की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों का आरोप है कि बिना सुरक्षा उपकरण के मजदूरी कराई जा रही थी.

mining in Mahoba
mining in Mahoba

By

Published : Feb 8, 2023, 2:24 PM IST

महोबाःजिले में चंदला पहाड़ पर खनन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. पहाड़ पर ब्लास्टिंग के लिए काम कर रहे दो मजदूरों की पत्थरों के नीचे दबकर मौत हो गई, जबकि दो मजदूर घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पत्थरों के नीचे से निकलवाया. वहीं, हादसे की जानकारी पर डीएम मनोज कुमार और एसपी सुधा सिंह भी मौके पर पहुंच गए. जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवार को हर संभव मदद का आश्वाशन दिया. इसके साथ है डीएम ने शिकायत के आधार पर विधिक कार्रवाई की बात कही.

मृतक के परिजन हल्के ने बताया कि कबरई थाना क्षेत्र के गंज गांव में चंदला पहाड़ पर ब्लास्टिंग के लिए मजदूर मशीन से ड्रिल का काम कर रहे थे. इसी दौरान ऊपर से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर दो मजदूर 200 फुट गहरी खदान में जा गिरे और पत्थरों में दबकर दो मजदूर महेंद्र (26) और मधु अनुरागी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर रणधीर और संतोष इस हादसे में घायल हुए हैं. घटना के बाद पहाड़ संचालक मौके से फरार हो गए.

डीएम मनोज कुमार ने कहा कि....

घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. पूरी घटना की मजिस्ट्रेट जांच के लिए एडीएम के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसको लेकर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी. मृतकों के जो परिवारीजन है, जो भी लिख कर देंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा नियमों के अंतर्गत जो सहायता है. वह भी मृतक के परिवारों को दी जाएगी. उक्त मामले की जांच कराई जा रही है. आगे विधिक कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ेंःUP Crime News: एक लाख रुपये के लिए दोस्तों ने मिलकर मार डाला, फिर कुएं में फेंकी लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details