महोबाः प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. सरकार का बेहतर कानून का दावा जिले में धराशायी नजर आ रहा है. जिले में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अवैध खनन को रोकने पहुंची टीम पर खनन माफिया ने अपने साथियों को बुलाकर टीम पर हमला करा दिया और पकड़ा गया ट्रैक्टर छुड़ा ले गया.
खान निरीक्षक ने दी तहरीर
सूत्रों के मुताबिक टीम के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हालांकि डीएम का कहना है कि टीम के लोगों के साथ केवल धक्का-मुक्की हुई है और जान से मारने की धमकी दी गई है. खान निरीक्षक ने कोतवाली पहुंच कर खनन माफियाओं के खिलाफ लिखित तहरीर दी. आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
टीम पर खनन माफिया ने किया हमला
मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सतारी पुलिया के पास का है. खान निरीक्षक ईश्वर चन्द्र को सूचना मिली कि सतारी पुलिया के पास ट्रैक्टरों में बालू भरकर ले जाया जा रहा है. इस पर ईश्वर चन्द्र टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक्टर को खड़ा करा लिया. खान निरीक्षक की कार्रवाई से बौखलाए अवैध खनन माफिया महेन्द्र पाठक ने अपने छह से ज्यादा साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद मौके से ट्रैक्टर को छुड़ा कर ले गया.