महोबा: जिले में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के अनुसार मृतक एक माह से घर पर ही रहता था और उसका इलाज चल रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के करबई थाना क्षेत्र के बमहौरी काजी गांव की है.
परिजनों के अनुसार, जब घर में कोई नहीं था, उसी समय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम लक्षण है. वहीं मृतक के भाई सुशील कुमार सिंह ने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर था. पिछले एक माह से उसका इलाज चल रहा था. कबरई थाना के उप निरीक्षक राजेश मौर्य ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.