उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकाबपोश बदमाशों ने भाई बहन से दिनदहाड़े की लूट - नकाबपोश बदमाश

महोबा जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बरी गांव के पास नकाबपोश अज्ञात बाइक सवार लुटेरे तमंचे की नोक पर भाई बहन से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.

भाई बहन से दिनदहाड़े की लूट
भाई बहन से दिनदहाड़े की लूट

By

Published : Aug 22, 2021, 10:46 PM IST

महोबा: जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बरी गांव के पास नकाबपोश अज्ञात बाइक सवार लुटेरे तमंचे की नोक पर भाई बहन से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी लूटकर फरार हो गए. पीड़ित ने शहर कोतवाली पहुंच पुलिस को तहरीर देकर लूट का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बरी गांव के पास का है जहां कबरई थानाक्षेत्र अन्तर्गत उटियां गांव के रहने वाले सुखदीन प्रजापति का 22 वर्षीय पुत्र गोविंदा जिला मुख्यालय में रहने वाली अपनी बहन सुधा पत्नी सन्तोष प्रजापति को बाइक में रक्षाबंधन त्योहार के चलते अपने घर उटियां गांव ले जा रहा था. जैसे ही बाइक बरी गांव के पास पहुंची तभी पहले से घात लगाए नकाबपोश बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े तमंचे की नोक पर बाइक रुकवा कर बहन से सोने चांदी के जेवरात और एक हजार की नगदी और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. दिनदहाड़े लूट की घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया, तो वहीं पीड़ित ने शहर कोतवाली पहुंच बाइक सवार तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.

पीड़ित गोविंदा ने बताया कि हम अपनी बहन को महोबा से अपने गांव बाइक द्वारा लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे तीन नकाबपोश बदमाशों ने बाइक को रुकवाकर जेवरात, नगदी व मोबाइल फोन को लूटकर फरार हो गए जिसकी शिकायत शहर कोतवाली मे दर्ज कराई है.

वहीं, सीओ सिटी राम प्रवेश राय ने फोन पर बताया कि वादी की तहरीर के आधार में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा पीड़ित के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details