उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: प्रशासन से नाराज परशुराम सेना के प्रदेश प्रभारी पत्नी सहित धरने पर बैठे - UP news

महोबा में परशुराम सेना युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. धरने पर बैठे प्रदेश प्रभारी आशीष त्रिपाठी ने स्थानीय सांसद के इशारे पर प्रशासन द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

mahoba
परशुराम सेना के प्रदेश प्रभारी.

By

Published : Sep 29, 2020, 9:34 PM IST

महोबा: जिले में राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी आशीष त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें जिला प्रशासन से अपनी जान का खतरा बताया और कहा यह सब महोबा हमीरपुर सांसद पुष्पेंद्र चंदेल के कहने पर षड्यन्त्र के तहत ये कार्यवाही की जा रही है. इसके बाद आज आशीष महराज जिला मुख्यालय के एक पार्क में अपनी पत्नी के साथ प्रशासन के उत्पीड़न से तंग आकर धरने पर बैठ गए हैं.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले का है. यहां के रहने वाले राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी आशीष महराज ने अपना एक वीडियो वायरल किया. इसमें कहा गया कि जिला प्रशासन इनके साथ अन्याय कर रहा है. उनको जमीन के मुआवजे में मिले पैसे से उन्होंने दो कार खरीदी थी. उसे जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया गया है. यह सब महोबा-हमीरपुर से बीजेपी सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के इशारे पर हो रहा है.

वीडियो में कहा गया है कि यदि मेरी या मेरे परिवार के साथ कोई घटना होती है तो इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा. यह वीडियो रविवार को वायरल करने के बाद सोमवार को आशीष महराज अपनी पत्नी के साथ मुख्यालय के अम्बेडकर पार्क में धरने पर बैठ गए.

आशीष महराज ने बताया कि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार द्वारा जब्ती को लेकर एक नोटिस जारी किया गया था और कहा गया था कि तुम्हारे पास अवैध सम्पति है. इसमें जिलाधिकारी द्वारा आदेश कर दिया गया. इसके तहत हमारी दो कार जब्त कर ली गई. इस वजह से हम धरने पर बैठे हैं. जिला प्रशासन द्वारा लगातार हमारा मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details