महोबा: जिले में राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी आशीष त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें जिला प्रशासन से अपनी जान का खतरा बताया और कहा यह सब महोबा हमीरपुर सांसद पुष्पेंद्र चंदेल के कहने पर षड्यन्त्र के तहत ये कार्यवाही की जा रही है. इसके बाद आज आशीष महराज जिला मुख्यालय के एक पार्क में अपनी पत्नी के साथ प्रशासन के उत्पीड़न से तंग आकर धरने पर बैठ गए हैं.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले का है. यहां के रहने वाले राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी आशीष महराज ने अपना एक वीडियो वायरल किया. इसमें कहा गया कि जिला प्रशासन इनके साथ अन्याय कर रहा है. उनको जमीन के मुआवजे में मिले पैसे से उन्होंने दो कार खरीदी थी. उसे जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया गया है. यह सब महोबा-हमीरपुर से बीजेपी सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के इशारे पर हो रहा है.