महोबा:जिले के कबरई विकास खंड में एक गांव के काफी लोग बीमार हो गए. सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिन लोगों की हालत गंभीर थी, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों का कहना है कि दूषित पानी पीने से ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी है.
- घटना कबरई विकास खंड के पलका गांव की है.
- मंगलवार रात से ग्रामीणों को उल्टी और दस्त होने लगी.
- जब आशा बहु गांव पहुंची, तो उसने देखा कि गांव के हर घर का यही हाल है.
- आशा बहू ने घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी.
- सूचना मिलते ही छह एम्बुलेंस गांव पहुंची और ग्रामीणों का इलाज शुरू किया.
- जिन लोगों की हालत ज्यादा खराब थी, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- डीएम ने गांव पहुंचकर मरीजों का हाल जाना और स्वास्थ्य विभाग को बेहतर इलाज के निर्देश दिए.