महोबा: स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार भले ही गंभीर नजर आ रही हो, लेकिन जिले में डेंगू ने दस्तक दे दी है. जिले के एक गांव में लगभग 15 दिनों से ग्रामीणों को बुखार और वायरल बीमारियों ने जकड़ रखा है. गुरुवार को अचानक कई लोग बीमार हो गए. वहीं आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां 5 लोगों को डेंगू के लक्षण मिलने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डेंगू की चपेट में कई ग्रामीण. स्वास्थ्य विभाग कर रहा खानापूर्ति
जनपद के कबरई विकासखंड के गुगौरा गांव में लगभग 15 दिनों से ग्रामीण बुखार की चपेट में हैं. शुरुआती दौर में तो ग्रामीणों ने इसे सामान्य तौर पर बुखार ही समझा, लेकिन जब गांव में ज्यादातर आदमी बीमार होने लगे तो ग्रामीणों की चिंता बढ़ी. कुछ लोगों ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी दी. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 2 दिन डॉक्टर गांव में गए और खानापूर्ति के नाम पर ओआरएस और बुखार के लिए पैरासिटामोल टेबलेट देकर लौट आए.
इसे भी पढ़ें- बरेली: अस्पतालों में बढ़े डेंगू के मरीज, डॉक्टरों पर लगे इलाज न करने के आरोप
5 लोगों में डेंगू के लक्ष्ण आए पॉजिटिव
गुरुवार को अचानक एक ही परिवार के कई लोग बीमार हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरुआती जांच में 5 लोगों में डेंगू के लक्षणों की पुष्टि हुई. गांव के लगभग 50 ग्रामीण बीमार है. वहीं स्वास्थ्य विभाग समुचित इलाज करने में असफल नजर आ रहा है. लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते गांव में कोई स्वास्थ्य शिविर भी नहीं लगाया गया.
पानी की समस्या है, जिससे आधा गांव बुखार से परेशान है. स्वास्थ्य विभाग की टीम आई और खानापूर्ति करके चली गई है, लेकिन बुखार सही नहीं हुआ. इससे कुछ लोग इलाज के लिए बाहर चले गए और कुछ लोग जिला अस्पताल में इलाज करा रहे है.
-महादेव, ग्रामीण
गुगौरा गांव में काफी मरीज बुखार से पीड़ित पाए गए है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव गई हुई थी, जिनका इलाज किया गया. कुछ लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया था, जिनको परीक्षण करने के बाद भर्ती कर लिया गया. इनमे से पांच लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए है. जांच के लिये सैंपल मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
-डॉ. आर पी मिश्रा, सीएमएस जिला अस्पताल