महोबा: जिले में तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है.
मामला महोबा कोतवाली क्षेत्र के शाहपहाड़ी गांव के पास का है.
- यहां महोबा रेलवे स्टेशन से सवारियां भरकर मध्य प्रदेश के ज्योराहा जा रही थीं.
- तभी अचानक तेज रफ्तार ऑटो अचानक अपना संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे जा पलटा.
- सवारियों में चीख-पुकार मच गई.
- राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.