उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: तेज रफ्तार ऑटो पलटने से कई यात्री घायल - महोबा न्यूज

महोबा में तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें कई यात्री घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है.

ऑटो पलटने से करीब आधा दर्जन यात्री घायल

By

Published : May 4, 2019, 11:30 AM IST

महोबा: जिले में तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है.

घायलों का हो रहा अस्पताल में इलाज

मामला महोबा कोतवाली क्षेत्र के शाहपहाड़ी गांव के पास का है.

  • यहां महोबा रेलवे स्टेशन से सवारियां भरकर मध्य प्रदेश के ज्योराहा जा रही थीं.
  • तभी अचानक तेज रफ्तार ऑटो अचानक अपना संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे जा पलटा.
  • सवारियों में चीख-पुकार मच गई.
  • राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

हादसे में घायल हुए एक यात्री ने बताया कि ड्राइवर ऑटो बहुत तेज गति से चला रहा था और चलती ऑटो में स्टेयरिंग दूसरे यात्री को पकड़ाकर बीड़ी जलाने लगा, जिससे ऑटो पलट गया.

ऑटो पलटने से घायल हुए घायलों का उपचार किया जा रहा है. सभी की स्थिति सामान्य है.
-डॉ. रोहित सोनकर (जिला अस्पताल महोबा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details