महोबा :जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ जबरन दुष्कर्म करने और वीडियो बनाने का मामला आया है. घटना के बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कर आरोपी को हिरासत में लिया है.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता शादी समारोह में पूड़ी बेलने का काम करती है. पीड़िता ने बताया कि उसके मोहल्ले का रहने वाला एक व्यक्ति विनय वर्मा उसे बुधवार की रात को एक कार्यक्रम में पूड़ी बेलने के लिए अपने साथ लेकर गया. इसके बाद आरोपी ने महिला को बंधक बनाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया है.