महोबाः बेकाबू ट्रक ने महोबा के कबरई थाने के पहरा मोड़ पर कहर बरपाया है. ट्रक ने एक शख्स को कुचल दिया है. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बेकाबू ट्रक की चपेट में आया शख्स, मौके पर ही मौत - महोबा की ख़बर
महोबा में तेज रफ्तार ट्रक ने कहर बरपाया है. सड़क किनारे पैदल जा रहे शख्स को कुचल कर मौके से फरार हो गया. शख्स की मौके पर ही मौत हो गयी है.
बेकाबू ट्रक की चपेट में आया शख्स, मौके पर ही मौत
बेकाबू ट्रक ने बरपाया कहर
मामला कबरई थाना इलाके के पहरा मोड़ के पास का है. जहां ग्राम रिवई सुनैचा निवासी दुर्गादत्त उर्फ पप्पू काम से बाहर जा रहा था. वे रास्ते में पहरा रोड गैस एजेंसी के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गये. दुर्गादत्त की मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही फरार ट्रक ड्राइवर की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.