महोबा: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत - महोबा में बाइक सवार युवक की मौत
यूपी के महोबा जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.
महोबा:जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर कानपुर रेफर कर दिया, लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
मामला खन्ना थाना क्षेत्र के बरभोली खमरिया मार्ग का है, जहां राम प्रताप का 25 वर्षीय पुत्र अवधेश बाइक से बड़े भाई के साथ ग्राम बरभोली से अपने गांव खमरिया जा रहा था. रास्ते में बड़ा भाई बाइक सड़क किनारे खड़ी करके पानी पीने चला गया. इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने खड़ी बाइक में टक्कर मार दी और चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया. युवक को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन युवक की रास्ते में ही मौत हो गई.
मृतक के परिजन ने बताया कि अवधेश बाइक से अपने भाई के साथ ग्राम बरभोली से अपने गांव खमरिया आ रहा था. रास्ते में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे अवधेश की मौत हो गई. एसआई सर्वेश सचान ने बताया कि इस दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक अवधेश की मौत हो गई है. उसके शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.