उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबाः शराब पीना व्यक्ति को पड़ा महंगा, इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश के महोबा में शराब के सेवन से बीमार एक 45 वर्षीय युवक को गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक की मौत हो गई.

etv bharat
शराब के सेवन से युवक की मौत.

By

Published : Feb 3, 2020, 1:37 PM IST

महोबाः शराब का सेवन करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. दरअसल, जिले के कबरई कस्बे में शराब पीने से एक युवक की हालत गंभीर हो गई. आनन-फानन में युवक को आकस्मिक चिकित्सा अनुभाग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया, लेकिन पैसे न होने के चलते पीड़ित की पत्नी उसे झांसी नहीं ले जा पाई, जिससे उसकी जिला अस्पताल में ही मौत हो गई.

शराब के सेवन से युवक की मौत.

शराब के सेवन से युवक की दर्दनाक मौत

  • मामला कबरई कस्बे के राजेंद्र नगर का है.
  • यहां 45 वर्षीय पप्पू शराब के नशे की हालत में रात्रि में घर आया.
  • पप्पू के मुंह से झाग निकलता देख पत्नी रुखसार ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
  • अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया.
  • पैसों के अभाव के चलते रुखसार पीड़ित को मेडिकल कॉलेज ले जाने से असमर्थ रही.
  • कुछ समय बाद जिला अस्पताल में ही पप्पू ने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पशु चिकित्सालय में मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

45 वर्षीय व्यक्ति जिला अस्पताल में लाया गया था, जिसका नाम पप्पू था. जो शराब का सेवन करता था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
-डॉ. ए. के. सक्सेना, चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details