महोबा: कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कबरई की ओर जा रही तेज रफ्तार ऑटो विजय सागर पक्षी बिहार के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इस सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महोबा: ऑटो पलटने से वृद्ध की मौत, 6 लोग घायल - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के महोबा जिले में तेज रफ्तार ऑटो पलट जाने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. इस सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यात्रियों ने बताया कि ऑटो चालक नशे में था
यात्रियों ने बताया कि ऑटो चालक नशे में था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिला अस्पताल के डॉ. डीके सुल्लेरे ने बताया कि ऑटो पलटने से हुई दुर्घटना में घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है, फिलहाल अभी सभी की स्थिति ठीक है.