उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी के चलते परिवार से हुआ अलग, नहीं भर पाया कर्ज, होटल में मिली युवक की लाश - महोबा का नायाब रेजीडेंसी होटल

महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के व्यस्ततम इलाके आल्हा चौक स्थित नायाब रेजीडेंसी होटल के रूम नम्बर 112 में संदिग्ध परिस्थितियों में नग्न अवस्था में युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. युवक दो दिन पहले कमरा लिया था, लेकिन दो दिन से उसकी कोई गतिविधि न देख होटल संचालक कमरा खाली कराने पहुंचा तो मामला खुला. होटल के कमरा नंबर 112 में नग्न अवस्था में मिला युवक का शव

होटल में मिली युवक की लाश
होटल में मिली युवक की लाश

By

Published : Aug 20, 2021, 8:56 PM IST

महोबाःजिला मुख्यालय स्थित एक होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में नग्न अवस्था में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.

पूरा मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के व्यस्ततम इलाके आल्हा चौक स्थित नायाब रेजीडेंसी होटल का है, जहां होटल के रूम नम्बर 112 में संदिग्ध परिस्थितियों में नग्न अवस्था में युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. बताया जाता है कि गांधीनगर इलाके के रहने वाले 39 वर्षीय आदेश गुप्ता ने नायाब रेजीडेंसी के होटल में 18 अगस्त को शाम रूम एक दिन के लिए लिया था. दो दिन तक कमरा खाली न करने पर आज जब होटल संचालक रूम खाली कराने के लिए पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद था.

होटल में मिली युवक की लाश

काफी मशक्कत करने के बाद भी जब कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो संचालक ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सीओ सिटी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो नग्न अवस्था मे आदेश गुप्ता का शव जमीन पर पड़ा था. संदिग्ध मौत की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि आदेश शराब का लती था और उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था.

मृतक का भाई ने बताया कि आदेश गुप्ता ने होटल में सुसाइड कर लिया है. उसका पत्नी से विवाद चल रहा था. सात महीने से घर से दोनों अलग रह रहे थे. सात महीने पहले पत्नी अपने परिजनों के साथ आई हुई थी, जिसके बाद विवाद हुआ था तभी से यह दोनों लवकुश नगर चौराहे पर मकान है वहां अलग रह रहे थे. इनके ऊपर कर्जा था. कई बार इनका कर्जा भी हम लोगो ने चुकाया है.

पढ़ें-दिवंगत मां का खोया हुआ फोन नौ वर्षीय बच्ची को मिला

सीओ सदर महोबा रामप्रवेश राय ने बताया कि होटल के मालिक द्वारा सूचना दी गई थी कि एक व्यक्ति होटल के कमरे में रुका हुआ है. व्यक्ति दरवाजा नहीं खोल रहा है. पुलिस ने मौके में पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला है. जिसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details