उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: पुरानी रंजिश में युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या - लाठी डंडों से पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के महोबा में पुरानी रंजिश के चलते युवक की दबंगों ने लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या.

By

Published : Nov 14, 2019, 10:08 PM IST

महोबा: जिले में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर युवक को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और आरोपियों की तलाश जुट गई है.

जानकारी देते थाना प्रभारी.
जानें क्या है पूरा मामला
  • मामला अजनर थाना क्षेत्र के नगारा डॉग गांव का है.
  • जहां नृपत राजपूत मजदूरी करके घर जा रहा था.
  • रास्ते मे घात लगाए बैठे गांव के दबंगों ने युवक के ऊपर लाठी डंडों से हमला बोल दिया.
  • दबंग युवक को तब तक मारते रहे जब तक युवक ने दम नही तोड़ दिया.
  • घटना का कारण पुरानी रंजिश होना बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-रामपुर: वायरल फीवर को भी लोग समझ रहे है 'डेंगू का बुखार'

20 वर्ष पहले आरोपियों के पिता के साथ नृपत का विवाद हो गया था, जिस केस में नृपत राजपूत बरी हो गया था, जिससे नाराज होकर आरोपियों ने नृपत के ऊपर हमला कर दिया,जिससे नृपत कि मौत हो गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है
राधे बाबू, थाना प्रभारी,अजनर

ABOUT THE AUTHOR

...view details