महोबाःजिले में एक महिला थाने में पति की शिकायत करने पहुंची, तो थाने के बाहर खड़े पति ने शिकायत से डरकर जहरीला पदार्थ खा लिया. थाने के बाहर हंगामा होता देख पुलिस बाहर निकली और तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीओ कुलपहाड़ हर्षिता ने बताया कि पनवाड़ी थाना कस्बा के मोहल्ला पठानपुरा निवासी विष्णु श्रीवास का अपनी पत्नी नीलू के साथ विवाद हो गया. घरेलू कलह के चलते दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, जिसमें विष्णु ने अपनी पत्नी नीलू के साथ मारपीट की. इस मारपीट के बाद पीड़िता अपनी मां के साथ पनवाड़ी थाने में शिकायत करने पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने पति को थाने बुलाया. शिकायत से डरकर आरोपी पति ने थाने के बाहर ही जहरीले पदार्थ खा लिया और हंगामा करने लगा. इसके थोड़ी देर वह बाद उल्टी करने लगा.