महोबा: जिले में शनिवार को लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के बीच जाकर पुलिस अधीक्षक की पत्नी और बच्चों ने राशन वितरित किया. इस दौरान पुलिस के जवानों ने साथ जाकर राशन वितरण में मदद की. वहीं राशन पाकर जरूरतमंद काफी खुश दिखाई दिए.
महोबा: एसपी की पत्नी और बच्चों ने वितरित किया जरूरतमंदों को राशन - जरूरतमंदों को कराया राशन मुहैया
उत्तर प्रदेश के महोबा में लॉकडाउन के समय जरूरतमंदों की मदद के लिए एसपी अपने परिवार के साथ आगे आए हैं. उन्होंने अपने परिवार के साथ जरूरतमंदों के बीच जाकर उनको राशन मुहैया करवाया.
एसपी ने परिवार के साथ बांटा राशन
लॉकडाउन की वजह से गरीब, मजलूम, असहाय लोगों के सामने भुखमरी का संकट पैदा हो गया. इस संकट से निपटने के लिए सरकार द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है. शनिवार को महोबा मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार की पत्नी प्रमिला पाटीदार ने बच्चों के साथ जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराया, जिसे पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल गए.
आज हमने जरूरतमन्दों को राशन दिया है और पूरे शहर में दे रहे हैं ताकि जरूरतमंदों को भर पेट भोजन मिल सके.
प्रमिला पाटीदार, एसपी की पत्नी