महोबा: जिले में मृतक कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी के मामले में भले ही सरकार ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार को निलंबित कर दिया हो, लेकिन सरकार द्वारा तत्कालीन पुलिस अधीक्षक पर लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए लगाई गई विजिलेंस टीम की अब तक की जांच में तत्कालीन सीओ सहित छह पुलिसकर्मी विजिलेंस के रडार पर हैं. विजिलेंस टीम तत्कालीन सीओ सहित कई पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर चुकी है.
महोबा इन्द्रकांत हत्याकांड: कई पुलिसकर्मी विजिलेंस के निशाने पर - पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार
कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में विजिलेंस टीम की जांच में तत्कालीन सीओ सहित छह पुलिसकर्मी विजिलेंस के रडार पर हैं. विजिलेंस टीम तत्कालीन सीओ सहित कई पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर चुकी है.
क्रेसर कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी द्वारा वायरल किए गए वीडियो के बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार पर लगाए गए आरोपों को संज्ञान में लेते हुए शासन ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को निलंबित कर मामले की जांच के लिए विजिलेंस को लगाया था. 8 सितंबर को कारोबारी को गोली लगी घायल अवस्था में पाया गया, जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल में कारोबारी की हालत गंभीर होने पर रिजेंसी रेफर कर दिया गया था. एक सप्ताह तक चले इलाज के बाद कारोबारी की मौत हो गई थी. पूरे मामले की जांच विजिलेंस द्वारा लगातार जनपद में गोपनीय तरह से की जा रही है और रडार पर आए पुलिसकर्मियों के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी हुई है.