महोबा: जिले के कुलपहाड़ सीओ ई रिक्शा के जरिए जरूरतमंद लोगों को घर-घर जाकर भोजन और खाद्यान्न सामग्री बांट रहे हैं. उनका कहना है कि कोई भूखा न रहे. पुलिस की इस पहल को देखकर लोग तारीफ कर रहे हैं.
संकरी गलियों में ई रिक्शा से खाना बांट रहे सीओ
महोबा: जिले के कुलपहाड़ सीओ ई रिक्शा के जरिए जरूरतमंद लोगों को घर-घर जाकर भोजन और खाद्यान्न सामग्री बांट रहे हैं. उनका कहना है कि कोई भूखा न रहे. पुलिस की इस पहल को देखकर लोग तारीफ कर रहे हैं.
संकरी गलियों में ई रिक्शा से खाना बांट रहे सीओ
21 दिन के लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीबों और बेसहारों पर पड़ा है. मजदूर, रिक्शा चलाने वाले और भीख मांगकर गुजारा करने वाले सैकड़ों लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट है. ऐसी मुश्किल घड़ी में यूपी पुलिस के जवान उनकी मदद को आगे आए हैं. जिले के सभी थानों के जवान अपने स्तर से गरीबों को खाना देने का प्रयास कर रहे हैं.
स्वयं ई रिक्शा चलाकर खाना बांट रहे सीओ
सीओ अवध सिंह ने बताया कि जिन लोगों के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है, उन जरूरतमंद लोगों तक पका हुआ भोजन हम स्वयं बांट रहे हैं. ई रिक्शा के माध्यम से हम सभी गलियों में जरूरत मंद लोगों को तलाश लेते हैं. संकरी गलियां होने के कारण पुलिस जीप वहां नहीं पहुंच पाती, इसलिए ई रिक्शा का सहारा लेना पड़ रहा है.