महोबा:कोतवाली पुलिस ने शनिवार को सिंचाई विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपये भी बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी पर पूर्व में भी ठगी करने के मुकदमे दर्ज हैं.
एसपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि फतेहपुर का रहने वाला रावेन्द्र सिंह यादव लोगों से मेलजोल बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. महोबा शहर के सुभाष नगर इलाके में किराये का मकान लेकर वह रह रहा था. इसी दौरान पड़ोस में ही रहने वाले कोमल सिंह नाम के युवक से मेलजोल बना लिया. आरोपी ने खुद को सिचाई विभाग का एक अधिकारी बताकर कोमल सिंह के परिवार के 3 सदस्यों को सिचाई विभाग में लिपिक के पद पर नौकरी दिलाने के झांसे में फंसा लिया. इसके बाद आरोपी ने 21 लाख रुपये ठग लिए. 30 मार्च को जॉइनिंग लेटर आने का वादा कर फरार हो गया. इसके बाद पीड़ित ने एसपी से मिलकर मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई.