उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: मोबाइल चोर गैंग का खुलासा, तीन गिरफ्तार - महोबा पुलिस

महोबा पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों ने थाना कोतवाली में मोबाइल की दुकानों में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.

mahoba police
पुलिस की गिरफ्त में चोर

By

Published : Nov 18, 2020, 7:36 AM IST

महोबा: जिले के शहर कोतवाली इलाके में एक माह से दुकानों मे ताबड़तोड़ चोरियों को अंजाम देने वाले मोबाइल चोर गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. मोबाइल चोर गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से लाखों की कीमत के 16 मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है.

मुख्यालय के कीरत सागर, भटीपुरा सहित आधा दर्जन मुहल्लों में शातिर चोर का गिरोह बड़े पैमाने पर सक्रिय था. यह चोर गैंग रात के अंधेरे में दुकानों में और घरों में घुसकर चोरी की वारदातों को बखूबी अंजाम दे रहा था. यही नहीं चोर गैंग के सदस्यों ने सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को भी चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी थी. पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान दीपक सुजीत पटेरिया और राजबहादुर नमक चोर गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इनके पास से 16 , मोबाइल 5 पैकेट ईयर फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना कोतवाली में मोबाइल की दुकानों में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था. टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए तीन चोर और चोरी के मोबाइल सहित चोरी की बाइक बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details