उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार - पुलिस ने बाइक चोर किए गिरफ्तार

यूपी के महोबा जिले में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की आठ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.

mahoba news
महोबा में बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार

By

Published : Jul 1, 2020, 5:23 PM IST

महोबा:जिला पुलिस ने अंतराज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से चोरी की आठ मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं. बताया जा रहा है कि यह गिरोह बाइक चुराकर उनके नंबर बदलकर पांच-दस हजार रुपये में बेच देते थे.

जानें पूरा मामला
महोबा जिले में बाइक चोर गिरोह लंबे समय से सक्रिय चल रहा था. इसको लेकर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें पैनी नजर लगाए हुए थीं. इसमें सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने अन्तराज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन चोरों की निशानदेही पर चोरी की आठ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. पकड़े गए आरोपियों में तीन हरिओम, भूपेंद्र और छोटू सदर कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं. वहीं ब्रजकिशोर छतरपुर जिले के नोंगांव कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है.

एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में पता चला कि वह अंतराज्यीय बाइक चोर गिरोह का सदस्य है. इसके बाद पुलिस ने उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की आठ बाइकें बरामद की हैं. ये बाइकों की चोरी कर उनके नंबर बदलकर बेचने का काम करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details