महोबाः जिले में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब बदमाश एक सर्राफा की दुकान का शटर तोड़कर लूट का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच जागरूक लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. बदमाशों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए.
दुकान का शटर तोड़कर लूट करने जा रहे बदमाश गिरफ्तार. इसे भी पढ़ें-वाराणसी: पिकअप लुटेरे गिरफ्तार, वाहन चोरी कर चालक की करते थे हत्या
कच्चा बनियान गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार
- मामला कबरई थाना क्षेत्र के कस्बे का है.
- जहां देर रात संतोष सोनी की दुकान में कच्चा बनियान गिरोह शटर तोड़कर अंदर घुस गए.
- जागरूक लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
- जवाबी फायरिंग में पुलिस ने पांच बदमाशों को धर दबोचा, जबकि तीन सदस्य भागने में कामयाब रहे.
कच्छा बनियान गिरोह के आठ सदस्य एक सर्राफा की दुकान में शटर तोड़कर लूट का प्रयास कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई, लेकिन जनता के सहयोग से पांच बदमाशों को पकड़ लिया गया और तीन बदमाश भागने सफल रहे. पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.
स्वामीनाथ, पुलिस अधीक्षक