महोबा विधायक ने क्षेत्र की खुशहाली के लिए कराया धार्मिक अनुष्ठान - विधायक बृजभूषण राजपूत चरखारी विधानसभा क्षेत्र
महोबा जिले में चरखारी विधायक द्वारा जैतपुर ब्लाक के ऐतिहासिक मंदिर में मौन साधना व महादेव का जलाभिषेक कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए धार्मिक अनुष्ठान कराया गया.
महोबा: जिले में वर्षों से सूखा की विभीषिका झेलने के बाद मौसम की बेरुखी से परेशान है. विधायक चरखारी के द्वारा जैतपुर ब्लाक के ऐतिहासिक मंदिर में मौन साधना व महादेव का जलाभिषेक कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए अनुष्ठान किया जा रहा है. अनुष्ठान में भक्तों का कारवां बढ़ता जा रहा है. मंदिर पहुंच रहे भक्त भोले से क्षेत्र की खुशहाली की कामना कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं- दैवीय आपदाओं से निजात पाने के लिए भाजपा विधायक ने रखा सात दिनों का मौन व्रत
विधायक बृजभूषण राजपूत ने कराया धार्मिक अनुष्ठान-
चरखारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजभूषण राजपूत के द्वारा क्षेत्र की खुशहाली के लिये जैतपुर ब्लाक में धर्मिक अनुष्ठान कराया जा रहा है. आपको बता दें जैतपुर ब्लाक के धौसा मंदिर में मौन व्रत के साथ धर्मिक अनुष्ठान कराया जा रहा है.
जानें क्या कहते हैं स्थानीय-
स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र में महोबा जनपद इतना सूखा ग्रस्त है कि पिछले 5 सालों से प्राकतिक आपदाओं से जूझ रहा है. इस साल तो पानी ही बरसा जिससे सर्दियों के मौसम में भी पानी पीने के लिए परेशानी हो गई. किसान तो पूरी तरह से बर्बाद है जनप्रतिनिधि ने यह जो मौन साधना की है बहुत अच्छा है.