महोबाः जिला अस्पताल के हाल बेहाल हो चुके हैं. यहां एक बेड पर दो मरीजों का इलाज चल रहा है. अचानक मरीजों की संख्या में इजाफा होने के कारण यहां के सभी बेड फुल हो चुके हैं. ऐसे में अब यहां इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बेड के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है. उधर, डॉक्टरों का कहना है कि कई मरीजों को इमरजेंसी में बेड उपलब्ध कराए गए हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है. साथ ही अस्पताल प्रशासन का कहना है कि स्टाफ की कमी है. शासन को लिखकर भेज दिया गया है. जल्द ही नया स्टाफ तैनात हो जाएगा.
महोबा निवासी संदीप अपनी मां को भर्ती कराने के लिए अस्पताल में भटक रहा है. उसकी मां को पथरी है. जब उनको बेड मिलेगा तभी इलाज शुरू हो पाएगा. अस्पताल के सभी बेड फुल है. उसका कहना है कि इस बारे में उसने कई बार अस्पताल के कर्मचारियों से कहा लेकिन अभी तक बेड नहीं मिल सका है. ऐसे में अब उनके पास इंतजार करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. संदीप जैसी समस्या लेकर यहां कई मरीज भटक रहे हैं. उधर, मरीजों का कहना है कि बाहर की दवाएं लिखी जा रहीं हैं. कर्मचारियों पर अभद्रता करने के आरोप लग रहे हैं. मरीजों का आरोप है कि अक्सर ये कर्मचारी उन्हें डांटते हैं, मजबूरी में उन्हें सुनना पड़ता है.