महोबाः जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर एक होमगार्ड का कटा हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया है. परिवार ने होमगार्ड की मौत को लेकर हत्या की आशंका जताते हुए सगे भतीजे पर ही हत्या का आरोप लगाया है (Home guard murder mahoba). वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. होमगार्ड की संदिग्ध मौत और परिवार द्वारा हत्या की आशंका के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के किडारी फाटक के मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर होमगार्ड का कटा हुआ शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर परिवार को सूचना दी. बताया जा रहा है कि शहर के भटीपुरा इलाके में रहने वाला होमगार्ड शिवशंकर रैकवार खन्ना (50) थाने में ड्यूटी कर रहा था. जिसके बाद मंगलवार को किडारी रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला.
घटना को लेकर मृतक की पुत्री पूजा ने बताया कि मकान के विवाद को लेकर पिता का सगे भतीजे प्रेमचंद से विवाद चल रहा था और वो लगातार मकान खाली करने को लेकर दबाब बना रहा था. यहीं, नहीं दो दिन पूर्व मोबाइल पर मकान खाली न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसे शिवशंकर ने अपनी पुत्री पूजा से भी बताया था और मंगलवार को अचानक संदिग्ध अवस्था में रेलवे ट्रैक पर शिवशंकर का कटा हुआ शव मिला.
परिजनों के अनुसार, मृतक के कोई भी पुत्र नहीं है. यही वजह है कि मृतक का सगा भतीजा मकान पर कब्जे करना चाहता था और उसी ने ही हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका है. ताकि हत्या हादसा लगे. मृतक होमगार्ड के तीन पुत्रियां हैं. जिसमें सबसे बड़ी पुत्री पूजा विवाहित है. जबकि 19 वर्षीय पुत्री आरती और 16 वर्षीय एक पुत्री है. वहीं, इस मामले को लेकर शहर कोतवाली में तैनात एसआई विवेक यादव ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. ट्रेन से ये हादसा प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ेंःआपत्तिजनक हालत में सास ने देखा तो बहू ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या