महोबाः गेहूं और चना खरीद के सम्बंध में लोगों की शिकायतें मिलने पर मंगलवार को डीएम ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी के साथ विशिष्ट मंडी रैपुरा में संचालित दो क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान चना क्रय केंद्र पर टोकन रजिस्टर सत्यापित व प्रमाणित नहीं पाए जाने पर डीएम ने केंद्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही खरीद रजिस्टर में मौजूद विसंगतियों को तत्काल दूर किए जाने के सख्त निर्देश दिए.
महोबाः जिलाधिकारी ने क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण, खामियां मिलने पर लगाई फटकार
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में मंगलवार को डीएम ने रैपुरा में संचालित दो क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान क्रय केंद्रों पर कमियां मिलने पर डीएम ने केंद्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई.
डीएम ने केंद्र प्रभारियों को दिए निर्देश
जिले के रैपुरा मंडी में संचालित क्रय केंद्रों के निरीक्षण के दौरान गेहूं की तौल न होने पर डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की, जिसके बाद उन्होंने जिले के समस्त केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन कम से कम 300 कुंतल गेहूं की तौल अवश्य की जाए. साथ ही खरीद के उपरांत पोर्टल पर किसानों का विवरण सही-सही फीड किया जाए, ताकि नियमानुसार 72 घण्टे के भीतर किसानों का भुगतान किया जा सके.
डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि खरीद बिचौलियों के माध्यम से कदापि न की जाए, बल्कि सीधे किसान से ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाए.