उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, सामान किया जब्त

उत्तर प्रदेश के महोबा में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सड़क किनारे दुकान लगाए दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया गया. प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

etv bharat
जिला प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान.

By

Published : Jan 9, 2020, 8:41 PM IST

महोबा:जिला मुख्यालय में गुरुवार कोअतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. प्रशासन ने सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया. साथ ही दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी. इस दौरान जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.

जिला प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान.

जाने पूरा मामला

  • महोबा जिला मुख्यालय अतिक्रमण की चपेट में है.
  • दुकानदार सड़क किनारे अपनी दुकान लगा लेते हैं.
  • इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
  • गुरुवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
  • सड़क किनारे दुकान लगाए दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया गया.
  • प्रशासन ने दुकानदारों को दोबारा सड़क किनारे दुकान न लगाने की हिदायत भी दी.

यह भी पढ़ें- अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में लोगों ने किया प्रदर्शन

सुभाष चौकी से आल्हा चौक तक का अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसमें अतिक्रमण कर दुकान चला रहे दुकानदारों का सामान नगरपालिका ने जब्त कर लिया. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
-देवेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी, महोबा सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details