कमलेश तिवारी हत्याकांड: BJP विधायक ने अपनी ही सरकार पर लगाया आरोप - bjp mla brijbhushan rajpoot
उत्तर प्रदेश के महोबा से बीजेपी विधायक ब्रजभूषण उर्फ गुड्डू राजपूत का कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक ब्रजभूषण राजपूत सीएम योगी से हिन्दू संगठन के नेताओं की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
बीजेपी विधायक ने सरकार पर लगाए आरोप.
महोबा:हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में अब प्रदेश सरकार के विधायक सरकार को कटघरे में खड़ा करते नजर आ रहे हैं. सरकार से पीड़ित परिजनों को सुरक्षा सहित तमाम मदद देने की बात कर रहे हैं. वहीं महोबा जनपद के चरखारी विधानसभा के विधायक ब्रजभूषण राजपूत सोशल मीडिया पर अपनी सरकार पर ही आरोप लगा रहे हैं.
- चरखारी विधायक ब्रजभूषण उर्फ गुड्डू राजपूत सीएम योगी से हिन्दू संगठन के नेताओं की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
- गुड्डू राजपूत सोशल मीडिया के माध्यम से अपना एक वीडियो वायरल किया है.
- इसमें उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार हिन्दू नेता कमलेश तिवारी की हत्या हुई और प्रशासन ने एक्शन लेते हुए उन आरोपियों को पकड़ा है.
- यदि प्रशासन यही कार्रवाई पहले कर लेता तो शायद यह घटना न होती.
- ऐसे हिंदुवादी नेता बहुत हैं, जो हिन्दुओं की बात करते हैं.
- अपनी सरकार में हिन्दू नेताओं को न्याय दिलाएं और जो अधिकारी उनकी बात न माने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.