महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में भाजपा नेता ने अपने घर पर आत्हत्या कर ली. भाजपा नेता सेक्टर संयोजक था. उसने बंद कमरे में पत्नी के सामने तमंचे से खुद को गोली मारी है. गोली की आवाज और महिला के शोर मचाने पर पहुंचे अन्य लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. आत्महत्या करने के पीछे की वजह क्या है, इसको लेकर हर पहलू से पुलिस जांच कर रही है. भाजपा नेता की मौत की सूचना पर सांसद और एमएलसी मौके पर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर मदद का भरोसा दिया.
वारदात जनपद के कबरई के थाना क्षेत्र अंतर्गत मकरबई गांव की है. गांव निवासी 37 वर्षीय योगेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी में सेक्टर संयोजक था. घर में पत्नी की मौजूदगी में बंद कमरे में उसने खुद को तमंचे से सीने में गोली मार ली. पति के गोली मारने से पत्नी हैरत में पड़ गई. मदद और रोने चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गए. गोली मारने की खबर गांव में फैलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने बमुश्किल दरवाजा खोल पुलिस को सूचना दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.