उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा में भाजपा नेता ने की आत्महत्या, कमरे में पत्नी के सामने मारी गोली - भाजपा नेता ने की आत्महत्या

पुलिस को अभी तक आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस टीम कारण जानने के लिए पूछताछ कर रही है. इससे पहले भाजपा नेता के पिता और भाई की हत्या कर दी गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 29, 2023, 6:16 PM IST

महोबा की घटना के बारे में बताता पड़ोसी और भाजपा नेता के घर पहुंते सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में भाजपा नेता ने अपने घर पर आत्हत्या कर ली. भाजपा नेता सेक्टर संयोजक था. उसने बंद कमरे में पत्नी के सामने तमंचे से खुद को गोली मारी है. गोली की आवाज और महिला के शोर मचाने पर पहुंचे अन्य लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. आत्महत्या करने के पीछे की वजह क्या है, इसको लेकर हर पहलू से पुलिस जांच कर रही है. भाजपा नेता की मौत की सूचना पर सांसद और एमएलसी मौके पर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर मदद का भरोसा दिया.

वारदात जनपद के कबरई के थाना क्षेत्र अंतर्गत मकरबई गांव की है. गांव निवासी 37 वर्षीय योगेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी में सेक्टर संयोजक था. घर में पत्नी की मौजूदगी में बंद कमरे में उसने खुद को तमंचे से सीने में गोली मार ली. पति के गोली मारने से पत्नी हैरत में पड़ गई. मदद और रोने चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गए. गोली मारने की खबर गांव में फैलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने बमुश्किल दरवाजा खोल पुलिस को सूचना दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया. वहीं भाजपा के सेक्टर संयोजक के आत्महत्या करने की सूचना पर सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल सहित एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे. परिवार वालों को दोनों नेताओं ने ढांढस बंधाते हुए हर मदद का भरोसा दिया. आत्महत्या करने के पीछे क्या वजह है यह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. आत्महत्या की वजह पता लगाने में पुलिस जांच में जुटी है. बता दें कि योगेंद्र सिंह के पिता और भाई की कई वर्षों पूर्व हत्या कर दी गई थी. डायल 112 पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Baba Ram Rahim पैरोल नियमों का कर रहे उल्लंघन, बागपत आश्रम में जुट रही अनुयायियों की भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details