महोबा: सोमवार को उत्तर प्रदेश के महोबा में मिड-डे मील के बाद 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद अस्पताल ले जाने की जगह छात्राओं पर भूत-प्रेत का साया मानते हुए स्कूल में तांत्रिक बुलाकर झाड़-फूंक शुरू (mahoba girl students treated by tantrik) करा दी गई. सूचना जब अधिकारियों को मिली तो टीम पहुंची और एंबुलेंस से छात्राओं को अस्पताल भेजा गया. मंगलवार को इस मामले की जांच जिला प्रशासन ने शुरू कर दी. मंगलवार और बुधवार को स्कूल में एक भी बच्चा नहीं पहुंचा. स्कूल परिसर में सन्नाटा पसरा रहा.
जानकारी के अनुसार, यह मामला महोबा के पनवाड़ी विकासखंड के ग्राम महुआ में स्थित कन्या प्राइमरी विद्यालय का है. सोमवार को यहां मिड डे मील खाने के बाद 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. सभी छात्राओं को एंबुलेंस से अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया गया. वहां से डिस्चार्ज होने के बाद इस मामले में नया मोड़ सामने आया. छात्राओं की तबीयत खराब होने के बाद स्कूल परिसर में तांत्रिक द्वारा झाड़-फूंक की गई.
गांव के हेमपाल सिह ने बताया कि लोग महुआ कन्या प्राथमिक विधालय में छात्राओं की तबीयत खराब होने को भूत प्रेत का प्रकोप मान रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी मिलने के बाद अभिभावकों ने तांत्रिक से झाड़फूंक करवायी थी. इसके बावजूद पूरी रात छात्राओं को नींद नहीं आयी और वो दहशत में रहीं. मंगलवार और बुधवार को भी अभिभावकों ने बच्चों का स्कूल नहीं भेजा. इस वजह से स्कूल में सन्नाटा पसरा नजर आया. बताया जा रहा है कि इस स्कूल में करीब 236 बच्चे पढ़ते हैं.