महोबा: समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा कार्यालय में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. वहीं प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला.
जिले के समाजवादी कार्यालय में सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल ने सपा के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई.