उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबाः सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष बोले, 'प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल' - mahoba latest news in hindi

समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव का रोड मैप तैयार किया.

etv bharat
प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल.

By

Published : Feb 2, 2020, 7:27 PM IST

महोबा: समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा कार्यालय में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. वहीं प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला.

प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक.

जिले के समाजवादी कार्यालय में सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल ने सपा के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई.

पढ़ें:प्रधान पद पर उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, कल होगा मतदान


इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि योगी सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह फेल साबित हुई है. कुछ दिन पहले हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी. वहीं राजधानी में एक और हिन्दूवादी नेता की हत्या कर दी गई. बीजेपी के नेता, विधायकों पर रेप के आरोप लगते हैं, तो सरकार उन्हें बचाने का काम करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details