उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विद्युत ठीक करते समय लाइनमैन झुलसा - महोबा में घायल अस्पताल में भर्ती

यूपी के महोबा में रविवार को खंभ पर लाइन ठीक करने के दौरान एक संविदाकर्मी करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया. संविदाकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी रेफर कर दिया गया है.

विद्युत ठीक करते समय लाइनमैन झुलसा
विद्युत ठीक करते समय लाइनमैन झुलसा

By

Published : Nov 29, 2020, 3:26 PM IST

महोबाः जनपद में संसाधनों की कमी के बीच विभागीय कार्यों को करने को मजबूर संविदा कर्मियों के दुर्घटना का शिकार होने का दौर जारी है. बिजली पोल पर लाइन की मरम्मत कर रहा संविदा कर्मी करंट लगने से बुरी तरह से झुलस कर खंभे से गिर गया, जिससे संविदाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में कर्मचारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया.

करंट लगने से झुलसा कर्मचारी
बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी संसाधनों के अभाव में बिजली मरम्मत का काम करने को मजबूर है. घटनाओं के बाद भी कर्मचारियों को ठेकेदार सुरक्षा संसाधन मुहैया नहीं करा रहे हैं. मजबूरी में कर्मचारी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. ताजा मामला कुलपहाड़ कस्बे के है, जहां ग्राम मुंढारी निवासी 22 वर्षीय मुकेश 11 हजार की विद्युत लाइन में काम कर रहा था. तभी अचानक संविदा कर्मी करंट लगा, जिससे वह खंभे से नीचे गिर गया. हादसे में मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया है.

11 हजार की लाइन में विद्युत ठीक करते समय संविदा कर्मी मुकेश को करंट लग गया है. कर्मचारी को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कृष्ण कांत शर्मा, स्थानीय

विद्युत करंट से झुलसा हुआ व्यक्ति को जिला अस्पताल में लाया गया. हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया जा रहा है.

डॉ नरेंद्र राजपूत, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details