महोबा:नगर पालिका ने जिला मुख्यालय को रोशन करने का खाका तैयार कर लिया है. इसके चलते एक हजार स्ट्रीट लाइटों से नगर की गलियों को रोशन किया जाएगा. नगर पालिका के बिजली अनुभाग ने रोड लाइट को बेहतर करने की तैयारी में जुट गईहै. अंधेरे में डूबी गलियां अब दूधिया रोशनी से गुलजार होगी.
महोबा: अंधेरे में डूबी गलियां अब होगी गुलजार
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए नगर पालिका ने जिला मुख्यालय को रोशन करने का खाका तैयार कर लिया है. जिसके चलते अब अंधेरे में डूबी गलियां अब दूधिया रोशनी से गुलजार होगी.
अब रोशन होगा जिला मुख्यालय
नगर पालिका ने अंधेरे में डूबी शहर की गलियों को रोशन करने की तैयारी कर ली है. जिसके चलते जिला मुख्यालय के मार्गो में प्रकाश व्यवस्था को चौकस करने के लिए एक हजार स्ट्रीट लाइट लगवाने का काम शुरू हो गया है.
जानकारी के मुताबिक कई पोलो में स्ट्रीट लाइट लंबे समय से नही थी. इसके साथ ही हाल में बनी नई बस्तियों में रहने वाले लोग भी लाइट न होने से काफी परेशान थे. लोगों की परेशानी को देखते हुए अब इन बस्तियों को भी रोशन किया जाएगा.
वहीं नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि नगर को रोशन करने का काम शुरु हो गया है, साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उन रास्तों को रोशन किया जाएगा, जहां निर्वाचन से सम्बंधित कार्य होने है.