अंधेरे में डूबा जिला अस्पताल, गर्मी से डॉक्टर और मरीजों की हालत खराब - Mahoba News
यूपी के महोबा में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते जिला अस्पताल अंधेरे में डूबा रहा. लाइट न आने के कारण गर्मी ने मरीजों और डॉक्टरों की हालत खराब कर दी.
महोबा:जिला अस्पताल प्रशासन और विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते महोबा जिला अस्पताल घंटों तक अंधकार में डूबा रहा. वार्डों में अंधेरे के चलते मरीज और तीमारदार उमस भरी गर्मी में जीने को मजबूर हैं. हद तो तब हो गई, जब जिला अस्पताल के सीएमएस खुद भी अपने ऑफिस में अंधेरे में बैठे नजर आए.
जिला अस्पताल की ये तश्वीर हैरान करने वाली हैं. प्रदेश सरकार की ओर से जिला अस्पतालों में 24 घंटे लाइट रहने के दावे महोबा जिला अस्पताल में हवा हवाई नजर आ रहे हैं. वार्डों में मरीज अंधेरे में इलाज कराने को मजबूर हैं. अस्पताल प्रशासन विद्युत आपूर्ति ठप होने के चलते विद्युत विभाग के अधिकारियों से आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहा है. मरीजों और तीमारदारों का कहना है कि इस अंधेरे में हमें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.