महोबा: केंद्र सरकार की नीतियों और निजीकरण की ओर बढ़ रहे कदम को लेकर बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल के बाद अब एलआईसी कर्मी भी सरकार की नीतियों के विरोध में हड़ताल पर आ गए हैं. एलआईसी कर्मियों द्वारा सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया गया. साथ ही सरकार को खरी-खोटी सुनाई गई. इस दौरान बड़ी संख्या में एलआईसी कर्मी मौजूद रहे.
महोबा जिले में भारतीय बीमा निगम की शाखा कार्यालय में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बीमा कर्मी एवं अधिकारी लंबित वेतन पुननिर्धारण की मांग, एलआईसी के आईपीओ और बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा में बढ़ोतरी के केंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. हड़ताल कर रहे कर्मियों का कहना है कि 43 महीने गुजर जाने के बाद भी बीमा कंपनी कर्मियों के वेतन पुननिर्धारण पर प्रबंधन के द्वारा कोई ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं, जिससे कर्मचारियों और अधिकारियों में रोष व्यापक है.