महोबा:योगी सरकार भले ही एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन कर भू-माफियाओं पर नकेल कसने का प्रयास कर रही हो, लेकिन महोबा जिले में एन्टी भूमाफिया टीम निष्क्रिय दिख रही है. तभी तो भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं और बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा करने में लगे हुए हैं.
महोबा में भूमाफियाओं का दबदबा
महोबा जिला भले ही सबसे पिछड़ा जिला माना जाता हो, लेकिन यहां भू-माफिया जरूर सक्रिय हैं. तभी तो जमीन के रेट आसमान पर पहुंचा कर सरकारी जमीन पर कब्जा करने में लगे हुए हैं. ताजा मामला मुख्यालय के कीरत सागर तट का है, जहां एक दबंग किस्म के भू-माफिया द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है.