उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, सरकारी जमीन पर कर रहे कब्जा - महोबा में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद

महोबा जिले में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. दरअसल, जनपद में भू-माफिया द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. चौंकाने वाली बात यह है कि जिला प्रशासन के लोग भी इस मामले से बिल्कुल अनजान बने हुए हैं.

etv bharat
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा.

By

Published : Feb 28, 2020, 5:52 PM IST

महोबा:योगी सरकार भले ही एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन कर भू-माफियाओं पर नकेल कसने का प्रयास कर रही हो, लेकिन महोबा जिले में एन्टी भूमाफिया टीम निष्क्रिय दिख रही है. तभी तो भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं और बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा करने में लगे हुए हैं.

महोबा में भूमाफियाओं का दबदबा
महोबा जिला भले ही सबसे पिछड़ा जिला माना जाता हो, लेकिन यहां भू-माफिया जरूर सक्रिय हैं. तभी तो जमीन के रेट आसमान पर पहुंचा कर सरकारी जमीन पर कब्जा करने में लगे हुए हैं. ताजा मामला मुख्यालय के कीरत सागर तट का है, जहां एक दबंग किस्म के भू-माफिया द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है.

महोबा में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद.

सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह सड़क किनारे खुलेआम निर्माण करने में लगा हुआ है. जिला प्रशासन भी मूक दर्शक बना हुआ है. फिलहाल जिलाधिकारी इस मामले से बिल्कुल अनजान बने हुए हैं और जांच कराने की बात कह रहे हैं.


इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: कमिश्नरी सिस्टम में फेरबदल, 7 एसीपी किए गए इधर से उधर

मामला आपके द्वारा संज्ञान में आया है, जिसकी जांच के लिए पुरातत्व विभाग नगर पालिका से कह दिया गया है.
-अवधेश तिवारी, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details