उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा जिला अस्पताल की सेवा बदहाल, एक डॉक्टर के भरोसे रही इमरजेंसी, मरीज हुए बेहाल - महोबा की ताजा खबर

महोबा जिला अस्पताल में सोमवार को ओपीडी में एक डॉक्टर और इमरजेंसी में एक डॉक्टर ही दिखाई दिया. इस दौरान मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

etv bharat
इलाज के लिए खड़े मरीज और तीमारदार

By

Published : Jul 5, 2022, 12:16 PM IST

महोबा :यूपी के महोबा जिला अस्पताल में सोमवार को स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल नजर आईं. ओपीडी में एक डॉक्टर और इमरजेंसी में भी एक ही डॉक्टर मरीजों की जांच करते हुए नजर आया. वहीं, अस्पताल में बने डॉक्टरों के चेंबर में कुर्सियां खाली दिखीं. इससे अस्पताल आने वाले तीमारदारों और समाजसेवियों में खासी नाराजगी है. डॉक्टरों की कमी के कारण मरीज इलाज कराने के लिए दिनभर भटकते रहे.

महोबा जिला अस्पताल में रोजाना करीब एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. लेकिन, यहां पर डॉक्टरों के नदारद रहने से मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा. सोमवार को यहां ओपीडी सिर्फ एक डॉक्टर के भरोसे रही. जबकि, सारे चेंबर खाली पड़े रहे. डॉक्टरों की कमी होने के कारण ओपीडी प्रभावित रही. बताया गया कि डॉक्टर जावेद के अलावा जिला अस्पताल में सोमवार को कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं रहा. जिला अस्पताल में तकरीबन 14 डॉक्टरों की तैनाती है. लेकिन, कुछ डॉक्टरों के ट्रांसफर और छुट्टी के चलते ओपीडी प्रभावित रही.

महोबा जिला अस्पताल में मरीज और तीमारदार हुए परेशान.

यह भी पढ़ें:मन्नत पूरी होने पर देवी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, 20 से अधिक लोग घायल

तीमारदार मीरा बताती है कि वह अपनी पुत्री का इलाज कराने आई थी. पीड़ा से बेटी तड़प रही है. लेकिन, यहां डॉक्टर ही मौजूद नहीं है. ऐसे ही तमाम मरीज और तीमारदार हैं, जिन्हें डॉक्टरों की कमी के चलते वापस जाना पड़ा है. इस संबंध में प्रभारी सीएमएस डॉ. एके सक्सेना बताते हैं कि कई डॉक्टरों के छुट्टी पर जाने के कारण यह स्थिति बनी है. लेकिन, फिर भी स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाए रखने के लिए काम किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details