उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: बोरवेल मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

महोबा में बोरवेल मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. इसके बाद उसके साथी मजदूरों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बोरवेल की चपेट में आने से मजदूर की मौत.

By

Published : May 8, 2019, 2:36 PM IST

महोबा: जिले में एक असंतुलित ट्रक की चपेट में आने से एक मजदूर दब गया. आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बोरवेल की चपेट में आने से मजदूर की मौत.

क्या है मामला
⦁ कोतवाली थाना क्षेत्र के लवकुश नगर मार्ग स्थित किसान जन सेवा केंद्र के पास सड़क हादसा हुआ.
⦁ छत्तीसगढ़ के कुंडा जिले के रहने वाले प्रदीप की इस हादसे में मौत हो गई.
⦁ प्रदीप बोरवेल मशीन में मजदूरी का काम करता था.
⦁ बोरवेल मशीन को बैक कराते समय वह अचानक मशीन के चपेट में आ गया.
⦁ साथी मजदूरों ने उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
⦁ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बोरवेल मशीन की चपेट में आने से 36 वर्षीय प्रदीप की मौत हो गई. प्रदीप छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस इसके आगे की कार्रवाई कर रही है.
- हरिश्चंद्र मिश्रा, एसआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details