उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: कोटेदारों की मनमानी, लोगों को समय पर नहीं मिल रहा राशन - कोरोना वायरस

महोबा जिले के कबरई विकास खण्ड में नहदौरा गांव के लोगों ने कोटेदार पर समय से दुकान नहीं खोलने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि कोटेदार जब दुकान खोलता हैं तो गलत व्यवहार करता है.

राशन के लिए इंतजार करते लोग.
राशन के लिए इंतजार करते लोग.

By

Published : May 9, 2020, 8:14 AM IST

Updated : May 27, 2020, 4:27 PM IST

महोबा: देश और प्रदेश की सरकार द्वारा जहां एक ओर वैश्विक महामारी को लेकर गरीब तबके के लोगों को राशन दिया जा रहा है. वहीं कहीं-कहीं कोटेदारों की मनमानी के चलते पात्र लोगों को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है.

मामला कबरई विकास खण्ड के नहदौरा गांव का है, जहां पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कोटेदार समय पर राशन नहीं दे रहा है. इससे लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं.

कोटेदार ने फाड़ा महिला का राशन कार्ड
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कोटेदार समय पर कभी भी दुकान नहीं खोलता है और जब खोलता भी है तो गलत व्यवहार करता है. वहीं राशन कार्ड धारक गीता देवी ने बताया कि वह राशन लेने कोटेदार के यहां गई तो कोटेदार ने उसका राशन कार्ड फाड़ दिया और धमकी देते हुए कहा कि उसको राशन नहीं मिलेगा. राशन कार्ड धारक मीरा, सरोज, केशकली ने कोटेदार पर मनमानी का आरोप लगाया है.

पूरे मामले में डीएसओ एसपी शाक्य ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि अभी तक उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है और अगर शिकायत मिलेगी तो तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएसओ के कहने के बाद कबरई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राशन बंटवाया.

Last Updated : May 27, 2020, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details