उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री राकेश सचान ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया, लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई - खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान

मंत्री राकेश सचान (Minister Rakesh Sachan) और राज्य मंत्री अनूप प्रधान (Minister of State Anoop Pradhan) ने जिले में विकास कार्यों का निरीक्षण किया. लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 28, 2022, 9:55 AM IST

महोबा:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जिले में शासन की योजनओं की समीक्षा और फीडबैक जानने के लिए शनिवार को दो मंत्रियों के समूह को भेजा. राजस्व विभाग में राज्य मंत्री अनूप प्रधान और खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने जिले में निरीक्षण किया.

मंत्री अनूप प्रधान और राकेश सचान ने महोबा जिला अस्पताल, कस्तूरबा गांधी, आवासीय विद्यालय, अनुसूचित जनजाति छात्रावास का जायजा लिया. इसके बाद दोनों मंत्रियों ने सिजहरी गांव में चौपाल लगाकर लोगों से बातचीत की. दोनों मंत्रियों ने ग्रामीणों से सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ली और उसके बाद कलेक्ट्रेट में योजनाओं की समीक्षा बैठक की.

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने मरीजों के तीमारदारों के लिए चलाई जा रही निःशुल्क कैंटीन में भोजन वितरण किया. जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. उन्होंने सीएम योगी को अस्पताल में डॉक्टरों की कमी की रिपोर्ट देने की बात कही. वहीं, मरीजों से निशुल्क दवा मिलने के बारे में भी पूछा और उन्होंने किसी को बाहर मेडिकल से दवा खरीदने को मना किया.

जानकारी देते खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सरकार द्वारा हर व्यक्ति का निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है. प्रदेश के 62 जनपदों में मेडिकल कॉलेज बन गए हैं. महोबा में बढ़ती पेयजल समस्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए हर घर नल योजना (Har Ghar Nal Yojana) सरकार चला रही है. इसका भौतिक सत्यापन मंत्रियों की टीम द्वारा किया जा रहा है. हर घर में शुद्ध जल पहुंचे इसको लेकर सरकार गंभीर है. पानी की समस्या से किसी को भी जूझना नहीं पड़ेगा. तालाबों को समय से भरे जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.

यह भी पढें:फिरोजाबाद के विकास की हकीकत जानेंगे योगी सरकार के तीन मंत्री

मंत्री राकेश सचान ने महिला अस्पताल में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत पर बारीकी से जांच करने और आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कही. सरकार और संगठन में सामंजस्य बना रहे इसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ भी दोनों मंत्रियों ने बैठक की. इसके बाद उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential School) में छात्राओं से बातचीत की. इसके साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों से भी अधिकारियों के कार्यों का फीडबैक भी लिया. जिले में खामियां मिली हैं. उन्हें जल्द ही ठीक कराने के निर्देश भी दिए. मंत्रियों ने कहा कि जो भी अधिकारी विकास कार्यों में लापरवाही बरतेंगे उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.
यह भी पढें: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बोले, पीपीपी मॉडल पर होगा ISBT का विकास

ABOUT THE AUTHOR

...view details