कासगंज: जिले में गुरुवार को करणी सेना ने मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. करणी सेना ने मांग की है कि एक्टर सुशांत राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच हो. इतना ही नहीं इस ज्ञापन के माध्यम से बढ़ती डीजल की कीमतों पर रोक लगाने की मांग भी की गई है.
कासगंज: करणी सेना ने सुशांत राजपूत आत्महत्या मामले में की CBI जांच की मांग
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म एक्टर सुशांत राजपूत की आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की. इस दौरान बढ़ती डीजल की कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा.
जिले में गुरुवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष कुंअर कौशलेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को हत्या बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की. साथ ही डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को तत्काल रोकने सम्बन्धी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा.
करणी सेना के जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि सुशांत सिंह को फिल्म जगत में नेपोटिस्म का शिकार बनाया गया है. अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो करणी सेना सड़कों पर उतरेगी. करणी सेना के जिला प्रवक्ता निरंजन सिंह सोलंकी ने बताया कि डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि से आम जनमानस प्रभावित है. सरकार इस पर ध्यान दें. ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला संयोजक शुभम पुण्ढीर, जिला महामंत्री सोमेश चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवम सिंह बैस, उपाध्यक्ष अभिषेक पुंढीर व जिला सदस्यता प्रभारी शिवकुमार सोलंकी, मीडिया प्रभारी संजय चौहान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे.