महोबा: जिले में सीनियर अधिवक्ता की आत्महत्या के मामले में सीओ सिटी का नाम सामने आने के बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आरोपी सीओ को सस्पेंड करने की मांग की है. अधिवक्ताओं ने मांग के समर्थन में कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर अधिवक्ता के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी से अधिवक्ताओं ने तत्काल प्रभाव से सीओ को हटाने और सस्पेंड करने की मांग की. दोनों अधिकारियों के समझाने के बाद अधिवक्ताओं ने जाम खोल दिया. इसके साथ ही अधिवक्ता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया था जाम
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मोक्ष धाम के बाहर का है. यहां अंतिम संस्कार के लिए अधिवक्ता मुकेश पाठक का शव लाया गया था. उनके अंतिम संस्कार में शामिल अधिवक्ताओं ने आक्रोशित होकर सीओ को सस्पेंड करने की मांग शुरू कर दी. इसके साथ ही मोक्ष धाम के बाहर कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया. साथ ही सीओ सदर को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे.