महोबा: उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना कान्हा गोशाला का शुक्रवार को जिले में भाजपा सदर विधायक ने उद्धाटन किया. चार एकड़ में एक करोड़ साठ लाख रुपये की लागत से बनाई गई इस गोशाला में लगभग 500 गौवंश को रखने को व्यवस्था की गई है.
बुंदेलखंड में अन्ना गोवंशों से निजात दिलाने के लिए योगी सरकार ने कान्हा गोशालाएं बनवाई, ताकि किसानों को अन्ना प्रथा से निजात मिल सके. जिले के कबरई विकासखंड के पहरा रोड पर 9 बीघे में एक करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से कान्हा गौशाला का निर्माण कराया गया. गोशाला में लगभग 500 गोवंश रखने की व्यवस्था की गई है. गोशाला का उद्घाटन सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने किया. उद्घाटन के समय ही गोशाला में चिरही पर दरारें देखी गईं.