उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: पत्रकार की हत्या से नाराज पत्रकारों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

यूपी के महोबा के पत्रकारों में गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या को लेकर आक्रोश है. इसको लेकर पत्रकार संगठन उपजा ने डीएम को ज्ञापन देकर आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

etv bharat
पत्रकार की हत्या से नाराज पत्रकारों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

By

Published : Jul 24, 2020, 10:43 PM IST

महोबा: गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के बाद महोबा जनपद के पत्रकारों में आक्रोश है. वही पत्रकार के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर पत्रकार संगठन उपजा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है. गाजियाबाद की घटना ने पत्रकार जगत सहित पूरे मानव समाज को झकझोर कर रख दिया है.

गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की उनकी पुत्रियों के सामने नृशंस हत्या के विरोध में शुक्रवार को पत्रकारों के संगठन उपजा के तत्वावधान में सीएम योगी को संबोधित पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार विक्रम जोशी द्वारा स्थानीय पुलिस को छेड़खानी के मामले में 16 जुलाई 2020 को नामजद तहरीर दी गई थी. इसके बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. इसके बाद दबंग बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए. उन्होंने 17 जुलाई उनकी दो मासूम बेटियों के सामने हत्या कर दी.

पत्रकार की हत्या से नाराज पत्रकारों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

इस मामले में मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन उपजा के सदस्यों ने दिया, जिनमें प्रमुख मांगे है कि पत्रकारों के हित में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए. शहीद पत्रकार के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए. शहीद पत्रकार विक्रम जोशी के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक मदद की जाए. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. मृतक पत्रकार के परिजनों को सुरक्षा दी जाए. इसी तरह उत्तर प्रदेश के समस्त पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. पत्रकार उत्पीड़न के मामले में शिकायत होने पर तुरंत कार्रवाई न करने पर अधिकारियों के विरुद्ध शासन और प्रशासन द्वारा जांच की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details